Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Answer Key) – Evening Shift


Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Answer Key) – Evening Shift: Haryana HSSC Clerk Exam Paper 23 September 2019 (Evening Shift) with Answer Key. HSSC Clerk Exam Paper held in Haryana state on 23/09/2019 in the Evening shift with the answer key available here.

Post: Clerk
Exam Organiser: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 23/09/2019
Exam Time: 3 Pm to 5 Pm (Evening Shift)
Total Question: 90

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Evening Shift) – Shift 2

1. यदि तार के ‘x’ मीटर की लागत ‘d’ रुपये है, तो दर पर y मीटर के तार की लागत क्या है ?
HSSC 23 september 2019 exam question 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

2. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न ¾ से बड़ा और से ⅚ छोटा है ?
(A) 9/10
(B) 2/3
(C) 4/5
(D) 1/2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. हरियाणा में महेंद्रगढ़ किसके लिए प्रख्यात है ?
(A) लुंगी
(B) धातु-कार्य
(C) चर्म-कार्य
(D) लाख की चूड़ियाँ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

4. HSSC 23 september 2019 exam question 4
(A) 4/3
(B) ⅔
(C) ⅓
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

5. वह दो संख्याएँ कौन-सी जिनका योग 32 और गुणनफल 256 है ?
(A) 20, 12
(B) 16, 16
(C) 27, 5
(D) 24, 8

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
(A) यमुनानगर
(B) हिसार
(C) सिरसा
(D) पानीपत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. 92U238 के रेडियोधर्मी क्षय में, उत्सर्जित 2He4 कणों का केंद्र उस समय पर बचे हुए 4Th234 के केंद्र से। 12 × 10-15m की दूरी पर है। हीलियम परमाणु पर बल है
(A) 288 N
(B) 258N
(C) 222 N
(D) 300N

Show Answer

Answer –

Hide Answer

8. “थर्ड पिलर” पुस्तक के लेखक को है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

9. ‘टूटते बंधन’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) सम्प्रदी
(B) हेमराज निर्गम
(C) जेमिनि सरसार
(D) वाणभट्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. एंजाइम ________ जो यीस्ट में उपस्थित होता है, सूक्रोज को ग्लूकोज और फ्रक्टोज में बदलता है।
(A) लाइगेजेज
(B) ज़ाइमेज
(C) लाइजेज
(D) इन्वर्टेज

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

11. प्वाइंटर संकल्पना में, इनडायरेक्शन ऑपरेटर (*) ______ को वापस करता है।
(A) चरों का मान
(B) चरों की स्थिति
(C) चरों का पता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

12. यमुनानगर के जगधारी में रेल्वे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1942
(C) 1962
(D) 1952

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

13. यदि एक निश्चित भाषा में ‘TRACE’ को ‘GIZXV’ लिखा जाता है, तो ‘ROAST” को_______ लिखा जाएगा।
(A) IZLMG
(B) IMZHG
(C) ILZGH
(D) ILZHG

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

14. यदि 1/3+1/2+1/x= 4, तो x = ?
(B) 24/11
(A) 6/19
(C) 18/5
(D) 5/18

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. विश्वशांति अहिंसा सम्मेलन – 2018 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था।
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

16. फ्रान्स में चर्च द्वारा किसानों से कौन-सा कर वसूल किया जाता था ?
(A) जंगल कर
(B) तैल्ले
(C) भू-कर
(D) दशमांश कर (तिथे)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

17. समतल 2x -3y + 4z = 6 की मूल से दूरी है,
HSSC 23 september 2019 exam question 17

Show Answer

Answer –

Hide Answer

18. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान वैज्ञानिक और सर्जिकल उपकरणों का सबसे बड़ा उत्पादक है, जिस वजह से वह विज्ञान शहर कहलाता है ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) सोनीपत
(D) यमुनानगर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. गुजरी महल ______ में स्थित है।
(A) भिवानी
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) पानीपत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

20. किस संविधान से भारत ने राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विचार को अपनाया ?
(A) ब्रिटेन का संविधान
(B) फ्रांस का संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) आयरलैंड का संविधान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Pages: 1 2 3 4 5


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *