Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 22 September 2019 (Answer Key) – Morning Shift


Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 22 September 2019 (Answer Key) – Morning Shift: Haryana HSSC Clerk Exam Paper 22 September 2019 (Morning Shift) with Answer Key. HSSC Clerk Exam Paper held in Haryana state on 22/09/2019 in the morning shift with the answer key available here.

Post: Clerk
Exam Organiser: HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date: 22/09/2019
Exam Time: 10 Am to 12 Pm (Morning Shift)
Total Question: 90

Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 22 September 2019 (Morning Shift) – Shift 1

1. अभिव्यक्ति को संक्षिप्त कीजिए :
F (a, b) = ab + ab’ + a’ b
(A) a’+b
(B) a+b’
(C) a’+b’
(D) a + b

Show Answer

Answer – कुछ प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध हैं

Hide Answer

2. 100 और 1000 के बीच की सभी संख्याओं का योग जो 13 से विभाज्य है
(A) 37647
(B) 37746
(C) 37674
(D) 37764

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. ग्राम न्यायालय अधिनियम के तहत ग्राम न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
(A) 2007
(B) 2006
(C) 2005
(D) 2008

Show Answer

Answer –

Hide Answer

4. राष्ट्रीय राजधानी से कितने किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में जिला रेवाड़ी स्थित है ?
(A) 80 किलोमीटर
(B) 40 किलोमीटर
(C) 20 किलोमीटर
(D) 60 किलोमीटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

5. संविधान सभा के किस नेता ने संवैधानिक उपायों के अधिकारों को “भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा” माना है ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

6. A, B से 3 साल बड़ा है और C से 3 साल छोटा है, जबकि B और D जुड़वाँ हैं, D से C की आयु कितनी अधिक है ?
(A) 6
(B) 3
(C) 2
(D) 12

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. समरूपता पूर्ण कीजिए :
पक्षी : मछली : : हवाई जहाज : ?
(A) नाव
(B) जहाज
(C) पनडुब्बी
(D) मगरमच्छ

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

8. निम्नलिखित में से कौन सा दिसंबर 2021 तक अंतरिक्ष में भारत के पहले मानवी मिशन परियोजना का नाम है ?
(A) गगनयान परियोजना
(B) मंगलयान परियोजना
(C) चंद्रयान परियोजना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

9. गाँधी शांति पुरस्कार – 2018 से किसे सम्मानित किया गया था ?
(A) विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी को ग्रामीण विकास, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के विकास के लिए
(B) अक्षय पात्र फाउण्डेशन को भारत भर में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए
(C) कुष्ठ रोग उन्मूलन में उनके योगदान के लिए जापान के योहेई ससकावा को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

10. एक प्रारूपिक ध्वनि संकेत की बैंडचौड़ाई होती है।
(A) 3 KHz
(B) 3 GHz
(C) 4 KHz
(D) 4 GHz

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. हरियाणा नगरपालिका निगम कहाँ स्थित है ?
(A) सिरसा
(B) अंबाला
(C) भिवानी
(D) पानीपत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12. प्रतापगढ़ फार्म कहाँ स्थित है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) फतेहाबाद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

13. समतल 2x – y + 4z = 5 और 5x – 2.5y + 10z = 6 किस तरह है ?
(A) y-अक्ष का प्रतिच्छेद करते हैं
(B) एक दूसरे के समानांतर है
(C) एक दूसरे के लंबवत है
(D) (0, 0, 5/4) से गुजरते हैं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

14. श्रृंखला पूर्ण कीजिए :
2, 4, 16, 128, ?
(A) 2046
(B) 2045
(C) 2041
(D) 2048

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

15. यदि (आने वाला) कल के बाद का दिन शनिवार है, तो (बीते हुए) कल के दिन से तीन दिन पहले क्या था ?
(A) गुरुवार
(B) सोमवार रात
(C) रविवार
(D) शनिवार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा क्या है, जहाँ बल नियतांक k है ?
(A) ½ kx2
(B) ½ kx
(C) ½ mv2
(D) ½ mv

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. भारत का वह राज्य कौन-सा था जहाँ पर पंचायत चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का पहली बार इस्तेमाल किया गया था ?
(A) गुजरात
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. अगर ‘<‘ का मतलब ‘-‘, ‘>’ का मतलब ‘+’, ‘=’ का मतलब ‘x’ और ‘$’ का मतलब ‘÷’ है, तो 27 > 81 $ 9 <6 का मान क्या है ?
(A) 36
(B) 33
(C) 6
(D) 30

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. समरूपता पूर्ण कीजिए :
नाटक : निर्देशक : : समाचार-पत्र : ?
(A) प्रबंधक
(B) संपादक
(C) मालिक
(D) स्तंभ लेखक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. फेल्गु टैंक, एक पर्यटन स्थल कहां पर स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) कैथल
(D) भिवानी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Pages: 1 2 3 4 5


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *